आज का इंसा .
ये इंसा है केवल चमन देखता है,
सरेराह बेपर्दा तन देखता है।
हवस का पुजारी हुआ जा रहा है,
कली में भी कमसिन बदन देखता है।
जलालत की हद से गिरा इतना नीचे,
कि मय्यत पे बेहतर कफन देखता है।
भरी है दिमागों में क्या गंदगी सी,
ना माँ-बाप,भाई-बहन देखता है।
बुलंदी की ख्वाहिश में रिश्ते भुलाकर,
मुकद्दर का अपने वजन देखता है।
ख़ुदी में हुआ चूर इतना,कहें क्या,
पड़ोसी के घर को ‘रहन’ देखता है।
नहीं “तेज” तूफानों का खौफ़ रखता,
नहीं वक्त की ये चुभन देखता है।
हर इक शख्स इसको लगे दुश्मनों-सा,
फ़िजाओं में भी ये जलन देखता है।
हवस की हनक का हुनर इसमें उम्दा,
जमाने को खुद-सा नगन देखता है।
भावार्थ
मोहब्बत की निशानी नालियों में बहानी
Published by Shivam_Kc3
I'm Mostly Like Traveling Difrent places
Photo Shoot Adventure Life Video Creator
Blogger
View all posts by Shivam_Kc3